बालोद cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- बालोद नगर में आज पूज्य सिंधी पंचायत ने गुरु नानक जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया नगर में आज सुबह सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारा से सुबह 6: बजे से प्रभात फेरी एवं नगर कीर्तन एक साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुराना बस स्टैंड सदर रोड रामदेव चौक मधु चौक जयस्तंभ चौक होते हुए नगर भ्रमण के समय समाज की महिलाओं ने गुरु नानक जी के रथ के सामने सामने झाड़ू लगाते हुए नगर भ्रमण किया गया सामाजिक बंधुओं के द्वारा वापस सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारा आकर गुरु नानक देव जी का पूजा अर्चना का कार्यक्रम मैं सभी सामाजिक वरिष्ठ जनों के द्वारा एवं सिंधी समाज के लोग इस पूजा में शामिल हुए सिंधी समाज के अध्यक्ष श्याम माधवानी मुकेश लालवानी गोकुल आहूजा किशोर आहूजा दासू मल चेनानी हरि चेनानी सफर सेवलानी मोहन सेवलानी पंकज आहूजा सोहन आहूजा विक्रम लालवानी मनीष माधवानी सुभाष माधवानी हीरा गंगवानी शंकर चेनानी एवं बड़ी संख्या में पूज्य सिंधी पंचायत के लोग उपस्थित रहे वही सामाजिक बंधु कार्यक्रम के पश्चात एक दूसरे को गुरु नानक जयंती की बधाई दी व कोरोना काल के चलते मास्क सेनीटाइज का उपयोग व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जयंती मनाया गया
