मंत्री अनिला के साथ भोला देशमुख,अनिल लोढा,झुमुक परसाई,छबीला सिन्हा, सहित ग्रामीण कांग्रेस के नेता व सोसायटी के पदाधिकारी साथ रहे। इसमे कोड़ेकसा,कर्रेगाँव, कमकापार, व खैरकट्टा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले गए

डौण्डी लोहारा cg24 आजतक :- श्रीमती अनिला भेंडिया मंत्री महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र ने आज दिनांक 30 -11-2020 को अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डौंडीलोहारा ब्लाक के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया।
आज ग्राम कोड़ेकसा,कमकापार, कर्रेगांव,कुदारी और खैरकट्टा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित नवीन धान खरीदी केंद्रो का शुभारंभ किया और ग्राम कुदारी और खैरकट्टा में नवीन प्राथमिक शाला भवन और सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन किया।

स्थानीय ग्रामवासियों की मांगो पर बहुत से विकास कार्यो की सौगात दी।अपने मद से लाखों रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की।

दौरा कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्या को सुनकर त्वरित कार्यवाही के लिए सक्षम अधिकारी को जल्द से जल्द समस्या को हल करने के लिए आदेशित किया।

इस दौरान प्रदेश, जिला, ब्लॉक व नगर कांग्रेस के पदाधिकारी गण व कांग्रेस जन, जिला पंचायत , जनपद पंचायत नगर, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधिगण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, प्रसाशनिक अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।
