कार्यक्रम में विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा के साथ पुरषोत्तम पटेल व चंद्रेश हिरवानी,कमलेश श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
640 हेक्टेयर रकबा में 5 गांव के 774 किसान बेचेंगे धान क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर
नवीन सोसाइटी में 5000 मिलर्स का बारदाना एवं 3900 पीडीएफ का बारदाना उपलब्ध हो गया है।

बालोद cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- बालोद जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम मेढकी में सेवा सहकारी समिति मर्यादित 189 का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा के द्वारा किया जाना है।
पूरे मामले पर एक नजर ग्राम मेढकी के नवीन धान खरीदी केंद्र में चार चबूतरा निर्माण एवं नया धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति विशेष अतिथि के रुप में चंद्रेश हिरवानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालोद विशेष अतिथि के रुप में कमलेश श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि समिति प्रबंधक मधुसूदन देशमुख सहायक प्रबंधक कमलेश सिन्हा एवं ग्राम पंचायत ओरमा के सरपंच तेजराम साहू बघमरा बोथली सरपंच एवं समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने के पीछे क्षेत्र के किसान काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे जिस को ध्यान में रखते हुए किसान नेता चंद्रेश हिरवानी के अथक प्रयास से धान खरीदी केंद्र शुभारंभ एवं क्षेत्रीय विधायक के अनुशंसा पर नवीन धान खरीदी क्षेत्रवासियों को मिला इस धान खरीदी केंद्र में कुल 5 गांव के किसान 774 किसानों ने अपने धान बेचेंगे वही इस सोसाइटी में रकबा 640 हेक्टेयर के क्षेत्र में है।

वही सेवा सहकारी समिति मर्यादित मेढकी पंजीयन क्रमांक 189 के सहायक प्रबंधक कमलेश सिन्हा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान खरीदी के लिए राज्य शासन से किसानों के पंजीयन के आधार पर राइस मिलरओ से 5000 की बारदाना प्राप्त पीडीएस से3900 बारदाना समिति को प्राप्त हो चुका है।
किसानों में खुशी की लहर ग्राम मेढकी में सोसाइटी खुलने से क्षेत्र के किसान हेमंत साहू वरिष्ठ पंच कामेश श्रीवास्तव लक्ष्मी नारायण साहू भारत साहू मदन देवांगन छबील साहू गुणवंत श्रीवास्तव दिनेश साहू होरीलाल गजपाल बालक साहू ईश्वर लाल श्रीवास्तव बालक साहू पूषण साहू पंच श्रीमती पुष्पा साहू पंच श्रीमती रेखा ठाकुर पंच मोती साहू अमोल साहू रतिराम साहू एवं क्षेत्र में किसानो ने क्षेत्रीय विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
क्या कहते हैं प्रतिनिधि :-वही पूरे मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को अपना धान बेचने बालोद जाना पड़ता था किसानों की मांग के अनुरूप क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से यहां सोसाइटी खोला गया है।
वही नया सोसायटी खोलने के संबंध में विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब क्षेत्र के किसानों को धान खरीदी व खाद बीज लेने समय की बचत के साथ-साथ आर्थिक बचत का भी लाभ किसानों को मिलेगा
