
वर्ष 1975 से स्थापित धार्मिक आस्था के प्रतीक स्वरूप मंदिर तथा आश्रम को यथावत रखने की मांग किया ।
बालोद cg24 आजतक :- श्री जामडी पाटेश्वर धाम छेत्र के
ग्राम केरीजुगेरा, लमती, केरी ,तुयेगोंदी, तुमड़ीकसा,करियाटोला,गोटीटोला,कोड़ेकसा,माटरी,उसरीटोला,अडमागोंदी,बरडीह,चिखली ,पीपरखार,बड़ाजुगेरा,भंडारीटोला,भवरमरा, झींका टोला तथा ग्राम लोहार टोला सहित लगभग 20 ग्रामो के सर्व समाज के सैकड़ो महिला एवम पुरुषों ने वर्ष 1975 से स्थापित पाटेश्वर धाम मंदिर तथा आश्रम को यथावत रखने की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन
बालोद मुख्यालय में जनमेजय महोबे के तरफ से उपस्थित अपर कलेक्टर अनील बाजपेयी को सौंपा।इस अवसर पर
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकान्त पवार ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देव लाल ठाकुर , पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू ,
जिला मंत्री जयेश ठाकुर , पूर्व जिला महामंत्री कोमल राजपूत , लोकेश श्रीवास्तव , नंदकिशोर शर्मा ,दुष्यंत गिरी , राजीव शर्मा ,तोमन साहू,कौशल साहू , केशव साहू ,मोनू चौधरी , शिव धरम गुडे , विवेक वैष्णव इंदर चंद जैन ,राजेन्द्र सिंह विनोद , पुरषोत्तम राजपूत ,जगदीश देशमुख ,, धीरज शर्मा ,सौरभ लोढा ,शैलेश जैन ,किशोर कराडे, नुकम साहू ,ललित तिवारी , नामदेव राय, महेंद्र जायसवाल,
नंदु साहू,अनूप श्री वास,गजेंद्र सिन्हा ,विजय मानीकपुरी ,ओम प्रकाश अग्निहोत्री, पूर्णिमा साहू,प्रशांत दुबे,बाबा मेश्राम ,संतोष चुराते ,संयम शर्मा शत्रुघ्न ,अनंत तिवारी, राकेश तिवारी, आभा तिवारी, आनंद सोनी, नवीन अग्रवाल, भावेश
सहित अन्य उपस्थित रहे।
पाटेश्वर छेत्र के आदिवासी ग्रामीणों में डेनियल टेकाम ,परमेश्वर नायक ,घनश्याम नायक ,बन्नू राम चनापे, गौकरण पिस्दा ,शोभित रावटे ,कृपा राम नुरूटी, मदन निर्मलकर ,पुरषोत्तम साहू ,सुकलु राम पिस्दा, बाला राम प्रधान ,चैत राम पिस्दा ,त्रिलोचन देशमुख ,शिव कुमारी नायक ,कौशल कुरेटी, फुलबाशन लोहिया ,कुंती यादव, सुशीला मंडावी ,नीलिमा टेकाम ,यशोदा कोरेटी सहित सैकडों ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम प्रेषित पत्र में लिखा है कि श्री जामडी पाट देवस्थान हजारों वर्षों से इस क्षेत्र के आदिवासी समाज का पूजित स्थान रहा है जहाँ पर सन 1975 से महंत श्रीराम जानकीदास महात्यागी का तपस्थली है। जो विगत 45 वर्षों से देशभर के भक्तों के लिए आस्था का स्थल है जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मदिर में दर्शन के लिए आते हैं। श्री जामडी पाटेश्वर धाम में प्रतिदिन आने वाले भक्तों के सुविधा के लिए प्रदेश सरकार के वन विभाग द्वारा बाउंड्रीवाल निर्माण तथा अन्य शासकीय विभागों द्वारा भक्तों के विश्राम के लिए भवन निर्माण , पेयजल व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई गई है, साथ ही सम्पूर्ण देश भर के भक्तों द्वारा दिये गए दान की राशि से श्री बालयोगेश्वर रामबालकदास जी महात्यागी के मार्गदर्शन में लगभग 25 करोड रूपये की लागत से माँ कौशल्या जन्मभूमि का भव्य मंदिर निर्माणाधीन है जिसमें विगत 15 वर्षों में 6 करोड़ रूपये खर्च किया जा चुका है।
विगत दिनों देश के विभिन्न राज्यों में संतो के खिलाफ हुए अप्रिय घटनाओं को ध्यान में रखते हुए महामहिम राज्यपाल से निवेदन है कि ऐसी अप्रिय घटना जिला बालोद में स्थित पाटेश्वर धाम में न घटे इसलिए पाटेश्वर धाम के साथ साथ महंत राम जानकीदास महात्यागी तथा संत राम बालकदास को सुरक्षा प्रदान किया जाये एवं वन विभाग के डी.एफ.ओ.सतोविसा समाजदार पर आवश्यक कार्यवाही किया जाये ताकि बालोद जिला सहित पूरे छग प्रदेश में सामाजिक सद्भावना बनी रहे । पाटेश्वर धाम छेत्र के ग्रामीणों के साथ राजनांदगांव ,छुरिया ,उमरवाही,रेवा डीह, मोतीपुर,नवागांव ,मोहारा, उपरवाह ,करमतरा सहित अनेक ग्रामो के सैडको भक्तगण भी उपस्थित रहे ।