बालोद cg24 आजतक :-पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र देशमुख द्वारा सांकरा ज सोसायटी खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया व किसान भाइयों की समस्याओं से अवगत हुए सुरेंद्र देशमुख ने किसान भाइयों एवम उपस्थित साथियो को मास्क एवम सेनेटाइजर का उपयोग करते रहने का अपील किसान भाइयों से किया साथ मे किसान साथी गोविंद कोठारी , पुरेन्द्र सिंह, प्रांजल श्रीवास्तव , हल्लू राम साहू , पुराणिक देशमुख ,डुमेस्वर यादव उपस्थित थे।
