
धान खरीदी के पहले समिति प्रबंधक एवं संचालक मंडल के द्वारा तराजू का विधि विधान से पूजा अर्चना कर धान खरीदी की प्रारंभ की है
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- बालोद जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम लाटा बोर्ड सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 560 में आज 5,000 कटता धान की खरीदी होगा सेवा समिति अध्यक्ष जवाहर लाल बघेल समिति प्रबंधक जगत राम साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 50 किसानों को थान 5,000 कटता की धान बेचने की टोकन प्राप्त हुआ है