
किसान धनुलाल सोनकर एवं ग्राम पटेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे ग्राम पंचायत के सहयोग से किसानों के लिए धान खरीदी केंद्र खुला है पर हमारे जैसे किसानों को किसी प्रकार की सूचना नहीं मिला किसानों के बिना सूचना के उद्घाटन किया गया

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :– जिला मुख्यालय बालोद से 2 किलोमीटर दूर ग्राम मेढकी के नवीन धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ आज क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा के हाथों में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संगीता सिन्हा ने कहा क्षेत्र के किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज यह धान खरीदी केंद्र एवं 4 नाग चबूतरा का निर्माण किया गया है यहां पर नवीन सेवा सहकारी समिति 3 ग्राम पंचायतों की विशेष सहयोग मिला कार्यक्रम में विशेष रूप से 5 गांव एवं 3 ग्राम पंचायत के किसान धान बेचेंगे वही कार्यक्रम के समय क्षेत्र के किसानों ने विधायक के पास लाइट बंद होने की समस्या बात रखी उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों को लाइट बंद से होने वाले संबंधित शिकायत को अधिकारी से बात कर सुलझा लेने की बात कही गई है कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पुरुषोत्तम पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति औराभाटा एवं नवीन धान खरीदी केंद्र मेढकी ने कहा राज्य शासन की मंशा के अनुरूप नरवा घुरवा बाड़ी योजना को संचालन करने भूपेश सरकार की अहम भूमिका सरकार ने किसानों के मंशा के अनुरूप में सोसाइटी का शुभारंभ किया है इस अवसर पर चंद्रेश हिरवानी कमलेश श्रीवास्तव प्यारे लाल केसरिया ग्राम पंचायत औरमा के सरपंच तेजराम साहू बोतली सरपंच केशव गंधर्व ग्राम पंचायत बघमरा के सरपंच गजेंद्र ठाकुर जनपद सदस्य सीता यशवंत साहू पंच पुष्पा साहू पंच रेखा ठाकुर उपसरपंच पंच काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

नवीन धान खरीदी केंद्र में गांव के महिला मजदूरों को रोजगार देने गांव के वार्ड पंच रेखा ठाकुर ने समिति प्रबंधक से यहां की महिलाओं को धान को बोरा में भरने मजदूरी देने की बात कही
नवीन सेवा सहकारी समिति के उद्घाटन तो हो गया पर क्षेत्र के किसान ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र ग्राम पंचायत औरमा के ग्राम पटेल धनु लाल सोनकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम इस क्षेत्र के किसान हैं और किसान होने के नाते हमें कोई किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है जबकि ग्राम पंचायत से अनुदान इस सोसाइटी को मिला है सोसाइटी के संचालक प्रबंधक को चाहिए कि क्षेत्र में विकास के लिए सभी किसान को साथ में लेकर चलना चाहिए