मिलर्स के द्वारा दिया गया बार दाने में अधिकांश खराब है धान खरीदी की पहला दिन किसान खराब बार दाने को शासन प्रशासन को मीडिया के माध्यम से बताना जा रहा है।
अधिकांश सोसाइटी में मिलर्स के द्वारा प्राप्त बारदाना में 60% खराबी बताई जा रही है कुछ ऐसा बारदाना मिला है जो धान भरने योग्य नहीं है।

गुंडरदेही सीजी 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- गुंडरदेही क्षेत्र के अधिकांश धान खरीदी केंद्रों में खराब बारदाना के सप्लाई आज दिनांक 1.12.2020 को सेवा सहकारी समिति गुण्डरदेही प. क्र.1057 वि.ख.गुण्डरदेही जिला बालोद में धान खरीदी शुभारंभ के प्रथम दिवस में समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. गुण्डरदेही भूपेन्द्र सिह मडारिया, राजस्व निरीक्षक टी. आर. बंजारे, संचालक सदस्य मे विनोद चंद्राकर ,अमर सिह साहू ,लक्ष्मीनारायण सोनकर अमाद राम साहू, शंकर यादव,कोमल सोनकर,केदार ठाकुर , संतोष शर्मा, श्रीमति बेला बाई सोनकर,रामसेवक निषाद ,धान खरीद हेतु विधायक प्रतिनिधि,नोडल अधिकारी गौतम वर्मा एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे धान खरीदी केंद्र में सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं संचालक सदस्य के द्वारा तोल बाट का विधिवत् पूजा पाठ कर खरीदी प्रारंभ किया गया!

वही किसान नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल सोनकर ने बताया की सोसाइटी में मिलर्स के द्वारा दिया गया बारदाना में अधिकांश खराब निकल रहा है सरकार को चाहिए कि किसानों के धान खरीदी के समय यही समस्या पैदा हो रहा है प्रबंधक जब किसान को भुला देते हैं तब बुरा में धान डालते वक्त किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है अतिशीघ्र शासन प्रशासन इस पर उचित पहल करना चाहिए
सेवा सहकारी समिति गुंडरदेही के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू का कहना है पहला दिन 35 सौ बारदाना में धान खरीदी हुआ है और दूसरा दिन भी 35 सो बारदाना में धान खरीदी होना है पर अब तक इस सोसाइटी को मात्र 10000 बार दाना प्राप्त हुआ है जिसमें से दो हजार बार दाना आज खराब निकल गया कल यदि बारदाना प्राप्त नहीं हुआ तो 4 तारीख को किसानों के धान खरीदी रुक सकता है।
जब हमारे सवांददाता ने धान खरीदी केंद्र में इस फटे बारदाने के विषय पर जानकारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा को दी तो उनका कहना है। कि अगर ऐसा है। तो हम इसकी जांच कराएंगे