कुर्दी के सरपंच संजय साहू ने आज से एक नया परंपरा की शुरुआत किया क्या पूरा पढ़ें सिर्फ cg 24 आज तक न्यूज़ पर
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कुर्दी के सरपंच संजय साहू के द्वारा ग्राम कुर्दी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म लिए बच्चे को देंगे अपने और से कपड़े आज से किया शुरुआत उन्होंने कहा जच्चा बच्चा दोनों को मेरी ओर से होगी सम्मान
सरपंच कहते है। छोटे बच्चे से मुझे बहुत प्यार है।
आज मैंने 1/12/2020 को ग्राम कुरदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खुटेरी से आये हुए गर्भवती महिला के होने वाले बच्चे को आशीर्वाद दिया और नन्हे बच्चे को सप्रेम भेंट के रूप में कपड़ा भेंट किया और आज से ग्राम कुरदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव होने वाले हर बच्चे को प्रथम कपड़ा मेरे तरफ से सप्रेम भेंट करूँगा