गुंडरदेही सोसायटी मैं मिलर्स व पी डी एफ का 10, हजार बारदाना व मोखा सोसायटी सिर्फ मिलर का बारदाना 15000 उपलब्ध है पर पीडीएफ का बारदाना अब तक अधिकांश सोसाइटी में नहीं पहुंचा

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही क्षेत्र के अधिकांश सोसायटी ओं में मिलर्स का बारदाना खराब आने की शिकायत मिल रही है वहीं कई सोसायटी ओं में अब तक पीडीएफ का बारदाना उपलब्ध नहीं हुआ है पर राज्य शासन की गाइडलाइन के अनुसार सोसाइटी प्रबंधकों ने आज 1 तारीख को धान खरीदी प्रारंभ कर दिया है प्रबंधकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5000 बारदाना उपलब्ध है पुराना बारदाना मिलर से 5000 बारदाना गुंडरदेही सोसाइटी को प्राप्त प्राप्त हुआ इसी प्रकार गुंडरदेही सोसाइटी में 10,000 बारदाना उपलब्ध हो गया है किसानों का कूल पंजीयन किसान की संख्या 1465 है 1 तारीख को कुल 37 किसानों का 3508 क्विंटल धान खरीदी करेंगे इसी प्रकार 2 तारीख के लिए आज कुल 3512 धान खरीदने के लक्ष्य 2 तारीख को रखा गया है राज्य शासन का नियम यह है कि एक किसान 5 बार में भी अपना धान बेच सकते हैं।

गुंडरदेही क्षेत्र के अधिकांश सोसायटी ओं में मिलर्स के द्वारा दिया जा रहा है बारदाना 60 परसेंट खराब निकल रहा है जिससे किसान को धान खरीदी बिक्री में हो सकती है समस्या
सोसाइटी में किसानों का भीड़ इसलिए देखने को मिल रहा है पूर्व की भाजपा सरकार 1 नवंबर को धान खरीदी करता था जिससे किसान को अपना बारी इंतजार करना नहीं पड़ता था पर राज्य में कांग्रेस की सरकार जब से आई है तब 1 दिसंबर को धान खरीदी का निर्णय लिया गया है वहीं क्षेत्र में किसान नवंबर महीने से धान की फसल काटकर धान की रखवाली गली मोहल्ला में कर रहे हैं किसान भी धान बेचकर अपना फ्री होना चाह रहे हैं क्योंकि किसान काफी लंबे समय से कोरोना कॉल से परेशान था तो अपना समर्थन मूल्य में बेचकर कुछ नए कार्य योजना के फिराक में है वही सभी किसान को जल्दी धान बेचने के कारण सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का धज्जी उड़ रही है
गुंडरदेही सोसायटी के समिति प्रबंधक एवं अध्यक्ष वीरेंद्र साहू के प्रयास से आज टोकन काटने के पहले दिन किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था टेंट लगाया गया है वहीं पीने की पानी कभी मटके की सहारा दिया गया है सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए गोल घेरा में किसान खड़े होकर अपनी बारी के इंतजार कर रहे
नवीन सेवा सहकारी समिति मर्यादित 221 ग्राम मौखा में किसानों के धान खरीदी की पीडीएफ का बारदाना नहीं पहुंचा है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से मिलर का 15, हजार बारदाना किसानों के धान खरीदी हेतु प्राप्त हुआ है
सोसाइटी प्रबंधक रविकांत जगदाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है पंजीकृत किसानों की संख्या 967