google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मंगाया ऑनलाइन मोबाइल पार्सल खोलकर देखा तो मिला खरीददार को पर्स व बेल्ट,मामला पहुंचा थाने तो मिला यह जवाब …..

4500 रुपए में ऑनलाइन मोबाइल बुकिंग करवाया तो युवक को मिला मोबाइल की जगह पर्स और बेल्ट, आर्डर लेने वाले का मोबाइल बंद

खोदा पहाड़ तो निकला चूहा कहावत सच साबित हो गया, हीरापुर के एक युवक ने ऑनलाइन मोबाइल बुकिंग कराया तो डब्बे मैं पहुंचा पार्सल, पोस्ट ऑफिस के सामने डिब्बा खोलकर देखा तो 10 रुपया का पर्स और 40 रुपया का मिला बेल्ट तो युवक को हुई परेशानी।

गुंडरदेही cg 204 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- जिला मुख्यालय बालोद से 3 किलोमीटर दूर ग्राम हीरापुर निवासी शैलेंद्र कुमार साहू पिता रमन सिंह साहू उम्र 24 साल 10 दिन पूर्व में मोबाइल ऑनलाइन ऑर्डर दिए थे विवो कंपनी के नाम से मोबाइल बुकिंग करवाया था

पोस्ट ऑफिस से युवक अपना पार्सल छुड़वाने आया पार्सल लेने के बाद युवक पोस्ट ऑफिस गेट के सामने डिब्बा खोला तो मोबाइल की जगह बेल्ट और पर्स पार्सल डिब्बे में पैक हो कर मिला. इस मामले में शैलेंद्र कुमार साहू ने बुकिंग नंबर पर फोन करने पर उन्होंने पैसा वापस हो जाने की बात कही गई ।.लेकिन उनका मोबाइल अब बंद बताया जा रहा है जिले में ऐसे कुछ घटना और सामने आया है। अब लोगों मैं ऑनलाइन खरीदी से विश्वास टूट रहा है। डिब्बे में पर्स बेल्ट देखकर युवक शैलेश कुमार साहू ने तुरंत मीडिया को जानकारी दी उसके बाद सिटी कोतवाली बालोद थाना पहुंचा जहां पर थाना में साहब नहीं होने की बात उनके हवलदार ने कहा व थाना बालोद में रिपोर्ट नहीं लिखा गया साहब आने के बाद आ जाना कह कर उन्हें वापस भेज दिया गया

पीड़ित शैलेश कुमार साहू मैं मोबाइल बुकिंग करवाया था पर मोबाइल के जगह मुझे पर्स और बेल्ट मिला जिसका मैं रिपोर्ट लिखवाने गया था पर बड़े साहब नहीं होने की बात किया और मुझे वापस भेज दिया थाना में रिपोर्ट नहीं लिखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *