देखिए विधायक जी आपके विधानसभा मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना रिफर सेंटर जच्चा बच्चा को खतरे में डालकर कर रहे हैं रिफर बन गया तो प्रशासन का बिगड़ गए तो परिजन का
दोपहर 2:00 बजे भर्ती रात 11: बजे रिफर दुर्ग गुंडरदेही से 5 किलोमीटर आगे बढ़ते हैं 10 मिनट के अंतर में महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला डिलीवरी के लिए दोपहर 2: बजे परिजन ने वहां गर्भवती महिला को भर्ती किया और उस महिला कि स्वस्थ बहुत अच्छा थी परंतु गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ गैर जिम्मेदार डॉक्टर व नर्स के द्वारा उस गर्भवती महिला एवं उनके परिजन को गुमराह में रखकर एक-दो घंटे में डिलीवरी हो जाएगा ऐसा कहते कहते उन्हें रात 11: बजा दिया पर रात को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी के द्वारा उन्हें दुर्ग के लिए 108 में रिफर किया गया जहां पर उस पीड़ित महिला दुर्ग जाते ही आधे बीच में 108 में गुंडरदेही से 5 किलोमीटर दूर पहुंचा ग्राम डगंनिया के पास पहुंचते ही 10 मिनट बाद अपने स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया जिस 108 वाहन में रेफर किए थे उस वाहन में महिला कर्मचारी नहीं थे इसको भी परिजन ने नाराजगी जताया क्या गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रिफर सेंटर के नाम से जाना जाएगा यही कारण है की गुंडरदेही में राज्य शासन की जच्चा-बच्चा की जो योजना ग्रामीण क्षेत्र से डिलीवरी कराने वाले लोग सरकारी अस्पताल में डिलीवरी कराने रुचि नहीं ले रहे हैं
वही पीड़ित महिला के परिजन एवं नगर के वरिष्ठ पार्षद शंकर यादव ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ व ड्यूटी में रहने वाले डॉक्टर व नर्स की इतनी लापरवाही की महिला को दोपहर 2: बजे में भर्ती किया था जिसे रात 11: बजे रिफर किया गया जबकि महिला का डिलीवरी का समय हो गया था यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपने जच्चा-बच्चा को सुरक्षित रखने निजी अस्पतालों का सहारा लेते है पूरा मामला 27 तारीख दिन गुरुवार का है
वही गुंडरदेही नगर पंचायत के पार्षद सलीम खान ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था सही नहीं है यदि महिला 2:बजे डिलीवरी के लिए भर्ती है यदि नर्स और डॉक्टर को अनुभव नहीं है डिलीवरी कराने का तो पहले रिफर कर देना चाहिए रात को 11: बजे रिफर करना गलत है क्योंकि इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र से लोग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे डिलीवरी कराने नहीं आते यहां की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गया है।

स्वास्थ्य केंद्र मे कर्मचारियों की लापरवाही के संबंध में जब हम स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ श्रीमती रेणुका प्रसन्नो से संपर्क करने पर उन्होंने कहां कि मैं पूछ कर बताती हूं की रात को रिफर क्यों किए हैं।