
बड़ी खबर बीएसएनएल का केबल बिछाते वक्त नगर के मुख्य पाइप लाइन फूटा लोगों के घर में घुसा पानी 2 दिन से पेयजल व्यवस्था ठप खोदा सड़क जगह-जगह गड्ढा
मुख्य पाइप लाइन में पानी इतना बाहर आ रहा है कि 5 हॉर्स पावर का डीजल पंप लगाकर खींच रहे हैं बनाने में लग सकता है 3 से 4 दिन

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत को डिजिटल इंडिया के तहत केबल बिछाने वाले कंपनी ने नगर की पेयजल के लिए बिछाई गई पाइपलाइन को मशीन से खोद दिया गया जिससे नगर में पेयजल की बड़ी समस्या
क्या है पूरा मामला गुंडरदेही ब्लॉक के 110 ग्राम पंचायत को डिजिटल इंडिया से जोड़ने हर ग्राम पंचायत में केबल बिछाने का कार्य चल रहा है जहां पर राजस्थान की एक कंपनी ने टेंडर लिया गया है कंपनी के इंजीनियर गोविंद नामक व्यक्ति से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की यह योजना जो गांव-गांव में डिजिटल इंडिया के लिए केवल बिछाना है हमें किसी से परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं है कंपनी के इंजीनियर गोविंद के द्वारा वार्ड वासियों से अभद्रता व्यवहार भी किया जा रहा है वही काम में लगे मजदूर बिना मास्क के भी काम कर रहे हैं कहां गई वह नगर पंचायत की टीम जो राहगीरों का चाबी छीन कर मास्क का चालान काटते थे आ जाओ जिम्मेदार बिना मास्क के काम करने वालों पर काटो चालान पीड़ित जवाब मांग रही है।

गुंडरदेही धमतरी चौक से शराब भट्टी रोड होकर चीचलगोदी गांव पर कनेक्शन डालना था
पर बिना अनुमति के नगर के मुख्य पाइप लाइन को केवल बिछाते वक्त पाइप डैमेज हो गया जिससे नगर के वार्ड 5 एवं 6 इसके अलावा और भी दूसरे वाडो में पानी सप्लाई बंद है यह मुख्य पाइप लाइन है
यह कैसे लापरवाही है जो नगर में केंद्र सरकार की योजना की काम चल रहा है और जिम्मेदार को पता नहीं और बड़ी लापरवाही पूर्वक वो ठेकेदार ने नगर प्रशासन को पूछे नहीं और कार्य प्रारंभ कर दिया वह तो कहने लगा है कि केंद्र सरकार का डिजिटल इंडिया गांव-गांव में कनेक्शन देना है परंतु नगर के धमतरी चौक से बघमरा तक पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल सोनकर के द्वारा नाली टू नाली पक्की डामरीकरण का सपना पर पानी फेरा
खोदे गए पाइप लाइन की पानी जब बाहर आए तो घरों में घुसने लगे वही नगर के मुख्य मार्गो से कई जगहों पर गड्ढा खोद दिया गया है यह कैसे नगर प्रशासन है जो नगर में सरकार की योजना के बारे में पता नहीं खोदे गए गड्ढे नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत उनका घर से 50 मीटर की दूरी पर है आसपास के रहवासी काफी परेशान है पेयजल संकट से जूझ रहे हैं इस पूरे मामले को लेकर नगर में इस बात की चर्चा चल रही है कि गैर जिम्मेदाराना कार्य के ऊपर कोई ध्यान नही दे रहा
इस पूरे मामले को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ जय करुणाकरण देव से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि टूटा पाइप लाइन को बनाने 2 लाख रुपए का खर्च आ रहा है जिसे कंपनी बना कर देगा अब सवाल उठता है कंपनी तो बना कर देगा पर नगरवासी पेयजल संकट से कब तक जूझता रहेगा दूसरी ओर जिनके घर पर पानी भर गया उस पर क्या होगी
पार्षदों में नाराजगी नगर के वार्ड पार्षद दाऊ राम कृष्णा सोनकर विजय सोनकर शंकर यादव सलीम खान एवं नगर के गणमान्य नागरिक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा इस तरह के बिना अनुमति के कार्य करने वाले कंपनी पर कार्रवाई होना चाहिए क्योंकि जल है तो कल है पर नगर पंचायत में पदस्थ इंजीनियर भी नहीं देते ध्यान नगर पंचायत में पदस्थ इंजीनियर अब तक नगर में भ्रमण नहीं कर रहे हैं वार्ड नंबर 1 से 15 तक की आम नागरिक उन्हें नहीं पहचानते
वही पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाया गया सड़क को भी क्षति पहुंचाया गया है इस पूरे मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ राजेश शर्मा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की केंद्र सरकार की योजना है। इन्हें रायपुर से परमिशन सड़क खोदने के मिल गया है पर खोदे गए सड़क को कार्य पूर्ण होने के बाद बना कर देगा यदि सड़क बनाकर नहीं दिया तो डिपाजिट मनी का पैसा वापस नहीं होगा