
दुधली cg24 आजतक :-जूझारा पुल के पास सुबह 10:00 बजे 12 चक्का ट्रक सीजी 08L3371 जो नादगांव से बालोद की ओर धान भूसा भरकर जा रहा था अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक को हल्की चोटें आई हैं गाड़ी संजय सिंघानिया राजनादगांव की बताई जा रही है इस पुल के पास आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है पर अब तक संबंधित विभाग द्वारा यहां पर डेंजर जोन का कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाया गया है।
