बालोद, 03 दिसम्बर 2020
कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदशन में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में केन्द्र प्रवर्तित योजना के अंतर्गत ‘‘पढ़ना लिखना अभियान‘‘ के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला कार्यकारी समिति की बैठक हुई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं समिति के उपाध्यक्ष लोकेश कुमार चन्द्राकर ने बताया कि योजना के तहत् जिले के पन्द्रह वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों का चिन्हांकन सर्वे के माध्यम से किया जाएगा। जिसके उपरांत स्वयंसेवकों के द्वारा शिक्षण दिया जाएगा। योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किया जाएगा। बैठक में विकासखण्ड साक्षरता समिति एवं शहरी साक्षरता समिति का गठन किए जाने, सर्वे दल का गठन किए जाने, साक्षरता केन्द्र का चिन्हांकन, केन्द्र प्रभारी का चिन्हांकन एवं स्वयंसेवक का चिन्हांकन आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमन्त ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक पी.सी.मरकले, जिला कार्यकारी समिति के सदस्य मौजूद थे।