बालोद cg24 आजतक.

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज समाज कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के माना कैम्प स्थित फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर में आयोजित समारोह में बालोद जिला को दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2020 अंतर्गत दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वोत्तम जिला श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में प्रदेश के संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछलीपालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री रविन्द्र चैबे और महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के करकमलों से कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पुरस्कार प्राप्त किया।