google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आज का दिन हादसों से भरा हुआ एक्सीडेंट, आग से झुलसने जैसे घटनाएं घटी कही मौत तो कुछ हुए घायल

दो अलग-अलग एक्सीडेंट मे बघमरा पुल राजनांदगांव रोड में हुए एक्सीडेंट में मौत बालोद रोड सीकोसा में हुए एक्सीडेंट घायल एवं अर्जुंदा चौक पर मृत हालत में मिला डेड बॉडी और एक 25 वर्षीय महिला का 25 परसेंट आग से झुलसी ग्राम मुंडेरा की घटना

अस्पताल में घायल का किया गया उपचार

होटल संचालक दिलेश्वर को लगा अंदरूनी चोट गुंडरदेही अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी रिफर करने की तैयारी

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही नगर के धमतरी चौक के होटल संचालक दिलेश्वर पिता उदयराम उम्र 32 वर्ष ग्राम बलोदी निवासी का आज रात लगभग 8 बजे सिकोसा ग्रामीण बैंक के पास मुख्य मार्ग में एक्सीडेंट हो गया प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार 2 बेजुबान जानवर सड़क पर ही लड़ रहे थे उसको बचाकर साइड से निकल रहा था इसी बीच मनीष ट्रैवल्स की बस बालोद की ओर से दुर्ग की ओर जा रहा था तभी होटल संचालक दिलेश्वर साहू ने गाय से टकरा कर बस में चला गया और बस भी उस दिलेश्वर साहू को 10 फीट तक घसीटते हुए उनकी मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे जा गिरे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना में एक होटल संचालक बाल बाल बचे हैं वही दूसरा घटना आज राजनांदगांव रोड में बघमरा पुल के पास एक ट्रक ने एक व्यक्ति को ठोकर मारा जहां पर वह घटनास्थल पर मौत हो गया तीसरा घटना आज अर्जुंदा चौक पर एक युवक मृत हालत में नहर नाली एवं अर्जुंदा चौक के अतिक्रमण किए हुए दुकान के पीछे उनकी डेट बॉडी मिला तब नगर पंचायत की टीम पहुंचकर पुलिस तक सूचना दिया गया वही चौथा घटना आज ग्राम मुंडेरा का जहां एक 25 वर्षीय महिला ने मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की प्रयास किया गया जहां पर उस महिला को 25 परसेंट पैर व कमर में जलने की खबर मिली है ग्रामीणों के सहयोग से 108 के माध्यम से उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में लाया गया घायलों का प्राथमिक उपचार कर रिफर करने की तैयारी कर रहे हैं।

बस जिससे हुई दुर्घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *