google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पाटेश्वर धाम क्षेत्र के 20 ग्रामो के आदिवासी ग्रामीणों ने की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात,देवरी व लोहारा के भी सदस्य साथ रहे

वर्ष 1975 से स्थापित धार्मिक आस्था के प्रतीक स्वरूप मंदिर तथा आश्रम को यथावत रखने तथा संतो को पुलिस सुरक्षा देने की मांग भी किया ।

बालोद cg24 आजतक न्यूज़ :-डौंडी लोहारा विकास खंड अंतर्गत श्री जामडी पाटेश्वर धाम क्षेत्र के ग्राम केरीजुगेरा, लमती,,तुयेगोंदी,तुमड़ीकसा,करियाटोला,गोटीटोला,कोड़ेकसा,माटरी,उसरीटोला,अडमागोंदी,बरडीह,चिखली पीपरखार,बड़ाजुगेरा,भंडारीटोला,भवरमरा, झींका टोला तथा ग्राम लोहार टोला सहित लगभग 20 ग्रामो के आदिवासी समाज के लगभग 50 महिला एवम पुरुषों ने वर्ष 1975 से स्थापित पाटेश्वर धाम मंदिर तथा आश्रम को यथावत रखने व वन विभाग की और से किये जा रहे कार्यवाही से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराया
राजनंदगांव में संत राम बालक दास महात्यागी ,देवलाल ठाकुर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, देवरी से शिवकुमार धरमगुड़े, इंदरचंद बाफना, जिम्मी, नुकमदास, ललित तिवारी, मुन्ना सिन्हा, ईसू सोनी,व पाटेश्वर परिवार से जयेश ठाकुर ,मोरजध्वज साहू , सरपंच पवन कुमार सलामे, सरपंच डॉ. पुरूषोत्तम साहू तथा सरपंच बड़े जुगेरा श्रीमती नीलिमा टेकाम की उपस्थिति में आदिवासी समाज के क्षेत्रवासियों ने चर्चा किया इस विषय को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ध्यान से सुना व आगे इस विषय पर बातकर हल निकालने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *