
भिलाई cg24 आजतक न्यूज :- डाॅक्टर पूर्वा साव की स्मृति में उनके जन्म दिन 30 नवम्वर को शासकीय लाल बहादुर शास्त्री हास्पिटल सुपेला भिलाई मे मनाया गया । इनके जन्म दिन के अवसर पर केक काटा गया और हास्पिटल परिसर मे उपस्थित सभी जनता को मिठाई बांटी गई ,इस अवसर पर हास्पिटल के प्रभारी डाॅक्टर संजय वालवान्द्रे ,डाॅक्टर पटेल और स्टाप सहित भारतीय बौद्ध महासभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद वासनिक सहित डाॅ पूर्वा साव के माता पिता भास्कर साव भारती साव,दुर्गा साहू ,रेखा साहू,अरून साहू ,रेवती साहू,कमला देवी साहू,संजय गुप्ता,पुरेन्द्र ,राजेश,सुनंदादेवी साहू ,रिन्कू,इमानियल,वैभव,आशिका,अमन,शुभभ,हेमलता,नीरज,अक्षत साहू सहित परिवार के और भी सदस्य उपस्थित होकर अपने प्यारी बिटिया को यादकर श्रृदांजली दिये । इस अवसर पर हास्पिटल को एक वाटर कुलर और आरो डाॅ पूर्वा के जन्म दिन पर दान दिये और प्रभारी डाक्टर को और भी सामान देने की बात की,साथ ही मंदिर के उन्नयन और स्कूल के विकास हेतु पांच सिलिगं फेन देने की घोषणा की ।