भीरई गांव में लगभग 22 लाखों रुपए के विकास कार्यों का किया आज भूमि पूजन
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा आज अपने ग्रामीण दौरे के तहत ग्राम भिरई पहुंचे जहां ग्रामीणो ने विधायिका का जोरदार स्वागत किये तो वही विधायिका ने ग्राम भिरई में 10.56 लाख रू के पक्की नाली निर्माण कार्य, 6.10 लाख के सामुदायिक पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य, 5 लाख के राशि से निर्माण होने वाले हाईस्कूल में साइकल स्टैंड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन के इस अवसर पर विधायक के साथ जिला पंचायत सभापति केदार देवांगन, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बसंत सोनबेर, जिला कांग्रेस महामंत्री नौशाद कुरैशी, जनपद सदस्या चित्ररेखा साहू, सेक्टर प्रभारी गण पूर्णेश्वर साहू, चोवा राम साहू, गौकरण साहू, सरपंच बिरेन्द्र ठाकुर, उपसरपंच ओंकार साहू, पूर्व सरपंच घनश्याम साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी लतखोर सिन्हा, सम्मानित नामदेव साहू, धनीराम ध्रुव, महेश साहू, बसंत साहू सहित ग्राम पंचायत भिरई के पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे