बालोद cg24 आजतक न्यूज़ :- दल्ली राजहरा नगर नगर में 100 बिस्तर सरकारी हॉस्पिटल ,बाईपास सड़क ,दल्ली राजहरा से भिलाई तक परिवहन कार्य लेने ,रोजगार गरेन्टी योजना दल्ली राजहरा नगर में लागू कर नगर के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर व BSP के खदान व प्लांट में दल्ली राजहरा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को पूरा कराने हेतु दिनांक 8/12/2020 दिन मंगलवार को झरन मन्दिर के पास BSP के सड़क पर हमारे द्वारा चक्का जाम किया जाएगा दल्ली राजहरा नगर के जनता से व बेरोजगार युवाओं साथिये से अपील है कि इस संघर्ष में सहयोग प्रदान करने की अपील किया गया है।