विधायक कुँवर सिंह निषाद ने कार्यक्रम के बहाने जमीनी कार्यकर्ताओ से ली अंदरूनी जानकारी ,कहा संगठन को मजबूत करना और पार्टी के सच्चे कार्यकर्ताओ को सम्मान मिले इस दिशा में काम करना है।


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी द्वारा नर्मदा मंदिर प्रांगण, सुरसुली में आज दिनांक 05.12.2020 को दीपावली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद,जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर एवं कांग्रेस संगठन के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
उक्त कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ परिचर्चा के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार-विमर्श किया, इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव ने देवरी बंगला के वरिष्ठ कार्यकर्ता हीरालाल कुलदीप के निवास पहुंचे और उसका सम्मान किया और उसका हालचाल जाने।

उक्त कार्यक्रम में कोदूराम दिल्लीवार उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद , जीवन कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, जागृत सोनकर अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा, गिरीश चंद्राकर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रदेश कांग्रेश, श्रीमती शांति भट्ट उपाध्यक्ष जिला ग्रामीण महिला कांग्रेस कमेटी बालोद , संजीव चौधरी जोन प्रभारी , केजू राम सोनबोईर सभापति जनपद पंचायत डौंडीलोहारा, श्री डॉक्टर सर्वा, अकतू राम ठाकुर , दीपिका देशलहरा , भूपेश नायक, श्रीमती सुमन ,श्रीमती एवनी साहू, श्रीमती खोमिन ढाले , श्रीमती ललिता भू आर्य, श्रीमती दुर्गा ठाकुर, ललित हिरवानी, हरक राम ठाकुर, बरसान निषाद , भूषण यदु, भूषण मारकंडे, आनंद निषाद अर्जुन सिंह झाड़ू राम देवांगन, फिरता राम वीके, खगेश ठाकुर, टेनल देशमुख, हुमन देशमुख, इंदर मन देशमुख, नंद कुमार ठाकुर, काशीराम देशमुख, एवं देवरी ब्लाक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी गण, युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,सेवादल,पिछड़ा वर्ग विभाग/आदिवासी कांग्रेस/अजा एवं समस्त विभाग/प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, समस्त जोन•सेक्टर एवं बूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों उपस्थित रहे ।


