google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

तेजगति से चल रहा नगर के फूटा जल पाइप लाइन को बनाने का काम निकाय के अधिकारी व पार्षद भी मौके पर मौजूद

फूटा पाइप लाइन का सुधार कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पंचायत के सीएमओ व पार्षदगण अभी भी चल रहा है सुधार कार्य

कल तक नगर वासियों को मिल जाएगा पर्याप्त मात्रा में पानी

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :-गुंडरदेही नगर पंचायत के मुख्य पाइप लाइन फूट जाने की खबर लगातार CG04 आज तक में ध्यानाकर्षण करवाने के बाद नगर पंचायत के सीएमओ जय करुणाकरण देव एवं वरिष्ठ पार्षद शंकर यादव सलीम खान हेमंत सोनकर निरीक्षण करने पहुंचे।

मामला 1 दिसंबर शाम 5:00 बजे डिजिटल इंडिया के तहत ग्रामीण क्षेत्र जैसे ग्राम पंचायत मैं कनेक्शन जोड़ने केवल बिछाते वक्त नगर पंचायत का मुख्य पाइप लाइन टूट गया था जिससे शहर में पानी के लिए हाहाकार मची हुई थी आज सुबह से ही नगर पंचायत के टीम व जनप्रतिनिधि निरीक्षण में पहुंचे आज फूटा पाइपलाइन सुधारने का अंतिम चरण में कार्य चल रहा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरवासी को हर हाल में समय पर पानी उपलब्ध करवाने फिलहाल पाइप सुधारने में आ रहै खर्चा को नगर पंचायत वाहन कर रहा है पर इनका पूरा खर्च संबंधित केबल बिछाने वाले ठेकेदार से नगर पंचायत वसूली करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *