बालोद जिले के दल्ली राजहरा में रहने वाले ग्रीन कमांडो विरेन्द्र सिंह जी विगत 20 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण व जल बचाने के प्रति निरंतर योगदान दे रहे हैं उनके अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें शनिवार को जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली ने वॉटर हीरोज से सम्मानित किया।व 10000 रुपये एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया । 20 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिये योगदान दे रहे है, जल की एक एक बूंद संरक्षण के लिये तालाबों, प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों, कुओ, के सफाई जन सहयोग से कर रहे है।
वाटर हीरो का सम्मान मिलने पर ग्राम डूडीया के पर्यावरण रक्षक टीम के सदस्य यशवंत कुमार टंडन, संतलाल देवांगन, विनोद कुमार टंडन, दामिनी टंडन दीपिका देशलहरे निकिता देशलहरे,अनमोल टंडन ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।