नवविवाहित के मृत्यु मामले पर 5 लोग हुए गिरफ्तार मामला अर्जुन्दा थाना का
बालोद cg24 आजतक न्यूज़:-नवविवाहिता के मृत्यु पर थाना अर्जुन्दा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक -238,धारा-304(बी),34 भादवि. के उक्त पाँच आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।