छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश,ओड़िसा,महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेश,झारखंड,बिहार की मानस मंडलियां जुड़ी हैं।जिनका राज्य स्तरीय बैठक सम्मेलन मोक्ष धाम सांकर दहरा में हुआ।लगभग 100 से भी अधिक संख्या में छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के लोग इसमें शामिल हुये।संगठन प्रमुख चंपेश्वर सिंह राजपूत ने सुभाष यादव को राज्य के संरक्षक मंडल में स्थान दिया।वहीं श्री कुमुद किशोर शुक्ला राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने। रामशरण वैष्णव को राजनांदगाँव जिला का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।135 पंजीकृत मानस मण्डलियों में से मात्र 35 मानस मण्डली के लोग ही राजनांदगांव से उपस्थित थे जिसपर अध्यक्ष महोदय ने नाराजगी जाहिर की । राज्य स्तर के पदाधिकारियों में श्रीमती चन्द्रिका साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्रीमती चन्द्रिका साहू कोषाअध्यक्ष, सुंदरलाल चतुर्वेदी वरिष्ठ सलाहकार, दुखहरण साहू मीडिया प्रभारी आनंद जगत जी ,सप्तरंगी योजना राज्य प्रभारी सोनदादर महासमुन्द, बिरेन्द्र गन्धर्व जी प्रचार सचिव कांकेर राम अवतार कलिहारी जी दुर्ग अध्यक्ष, गणराज सिन्हा धमतरी अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह राजपूत बालोद वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्रीमती मीनू वर्मा रायपुर अध्यक्ष, डॉक्टर चंद्रप्रकाश सोनवानी महासमुन्द अध्यक्ष, रेखराज साहू रायपुर संम्भाग उपाध्यक्ष, गंगाधर साहू बालोद ब्लॉक अध्यक्ष,श्रीचैतराम मालेकर डौंडी लोहारा अध्यक्ष, हेमंत कुमार देवांगन गुंडरदेही अध्यक्ष, सुरेश रावत सह सचिव बेमेतरा, किशन साहू धमतरी सचिव,श्रीमती केकती साहू उपाध्यक्ष धमतरी ,श्रीमती प्रमिला साहू कोषाअध्यक्ष धमतरी, श्रीमती प्रतिमा यादव उपाध्यक्ष बालोद, भोजराम सोनबोइर कोषाअध्यक्ष बालोद,श्री हरीश कुमार साहू तहसील प्रभारी गुरुर मयाराम सिन्हा सेनभांठा खट्टी ओड़िसा बार्डर, रामप्रवेश
पारकर जी महासमुन्द, नरेश कुमार गजेंद्र समर्पण मानस परिवार,श्रीमती चन्द्रिका सोनवानी मुक्ता महिला मानस मण्डली जोशी लमती, जय प्रकाश सहरे विष्णु साहू मोर संग चलव सामाजिक संस्था जयसिंगटोला , भगवानी राम निषाद खिलावन जेठमल स्वरांजलि मानस मण्डली हैडलकोड़ो,स्वरधारा मानस परिवार साहू आदि मानस प्रेमी उपास्थिति प्रदान किये।

प्रारम्भ में श्रीसीताराम जी की पूजन अर्चन आरती की गई ।अतिथियों का स्वागत किया गया।श्री कुमुदकिशोर शुक्ला द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।संगीतकारों द्वारा बहुत से भजन प्रस्तुत किये गये।भोजन अवकाश हुआ।दिवितीय पहर में संगठन के अध्यक्ष ने सभी के प्रश्नों का उत्तर दिया।अगामी योजनाओं की जानकारी भी दी ।कोषाअध्यक्ष ने आय व्यय का हिसाब रखा।सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में इस वर्ष भी मानस आयोजन नहीं रुकना चाहिए इस बात पर जोर दिया।
मोक्षधाम के संचालनकर्ता वैष्णव ने राज्य स्तर पर बड़े आयोजन को वही करने का अनुरोध किया जिसपर राज्य अध्यक्ष ने कहा कि आम राय से सभी जिलों के प्रस्ताव को देखकर निर्णय लिये जाएंगे। यादव ने कहा कि,छत्तीसगढ़
मानस संगठन सभी संगठनों से बातचीत कर रहा है और जो हमसे मिलना चाहते हैं हम उनका स्वागत करते हैं ,संगठन का यह रथ कभी भी नहीं रुकेगा।
स्वर्गीय बिहारीदास वैष्णव जी ,मानस मर्मज्ञ , आत्मा राम कुम्भज जी , दुर्गाप्रसाद तिवारी आदि लोगों को भी महर्षि वाल्मीकि सम्मान के लिये प्रस्तावित किया गया है ।इसके अलावा 9 अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये।
श्रीसीताराम जी की आरती एवं विसर्जन के साथ शाम 6 बजे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।