डौण्डी लोहारा cg24 आजतक न्यूज़ :- प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया आज एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम में अपने विधानसभा क्षेत्र डौण्डी लोहारा के सीमावर्ती ग्राम जुन्नापनी,भिमाटोला सहित भालुकोन्हा, व गुरामी ग्राम में पहुंची व नए विकास कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई इस कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती भेडिया के साथ जिला पंचायत सदस्य बसंती बाला भेडिया, व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोला देशमुख प्रमुख रूप से उपस्थित है।
आज ग्राम जुन्नापनी में सरपंच निर्मल साहू ने तो भिमाटोला में सरपंच ललित कुमार साहू ने वही ग्राम गुरामी में तिलकराम नेताम ने व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया ।



