डौण्डी लोहारा cg24 आजतक :- डौण्डी लोहारा ब्लाक के ग्राम कोबा में कल देर शाम एक व्यक्ति की हत्या होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस मामले की जानकारी मिलने पर डौण्डी लोहारा के थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान कल शाम से ग्राम में ही मौजूद है। व मामले की जांच में जुटे है। सूत्रों की माने तो प्रारम्भ में किसी वाद विवाद या आपसी लड़ाई झगड़ा भी इस हत्या के पीछे कारण हो सकता है। बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं में आगे कार्यवाही करेगी व मामले के खुलासे के बाद ही कारण का पता चलेगा