
सरपंच संघ डौंडीलोहारा ब्लॉक के अध्यक्ष पोषण लाल देवांगन, सचिव संतराम तारम, और कोषाध्यक्ष संतराम पिस्दा ने कलेक्टर बालोद को अलग अलग चार बिन्दुओं में ज्ञापन देकर मांग किए है।
1 -सरपंच और पंचो के दो माह के लंबित मानदेय राशि को अतिशीघ्र दिलाया जावे ।
2 -मनरेगा के तहत किए गए मटेरियल कार्य की राशि भुगतान अतिशीघ्र दिलाया जावे,
3 -सरपंच का मानदेय 20000रु और पंचो 5000 रु दिया जाए ।
4 -पारा मोहल्ला में पढ़ाई कार्य न करा कर स्कूलों में कराया जाऐ ।
सरपंच संघ अध्यक्ष पोषण देवांगन ने बालोद कलेक्टर को बताया कि संघ की पूर्व में हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया था कि विकासखण्ड के पंचायतो में रोजगार गारंटी के कार्य खत्म हो गए है। बावजूद लम्बे समय बीत जाने के बाद भी सामग्री (मटेरियल) की राशि नही मिली है। जिससे आगे निर्माण कार्य करने में काफी दिक्कत आ रहा है। वही संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि मनरेगा के कार्य को दिसम्बर माह में चालू न कर जनवरी से प्रारम्भ करे ताकि ग्रामीण मजदूर खेती किसानी कार्य से पूर्णतः मुक्त हो जाये रहेंगे ।

