google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

गुंडरदेही में संसदीय सचिव निकले भारत बन्द में नगर को बन्द कराने व्यापारियों से सहयोग करने की अपील कहा किसानों का साथ दे

केंद्र सरकार की योजना में किसान संतुष्ट है मोहन जैन ने कहा हम दुकान नहीं बंद करेंगे

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून लागू करने के विरोध में किसानों के आव्हान पर आज 8 दिसम्बर को भारत बंद के समर्थन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के मार्गदर्शन पर सुबह दुकान बंद करने निकले जिसमें मुख्य रुप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय साहू मान सिंह सर्वा भोज साहू नूरउल्ला खान दुकान बंद कराने निकले व्यापारिक प्रतिष्ठानों से नगर बंद को सफल बनाने अपील किया संसदीय सचिव ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर भ्रमण करते हुए सभी व्यापारी साथियों से किसानों के समर्थन में नगर बंद का अपील किया तथा किसान विरोधी मोदी सरकार से किसानों के हित मे काले कानून को वापस लेने का मांग किया
इस दौरान जिला/ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, सेवादल,युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी, नगर पालिका के पार्षद/एल्डरमैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

गुंडरदेही में बंद का कोई असर नहीं :-व्यापारियों का कहना है कि ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा रात को 8: बजे व्यापारियों को बंद करने अलाउंस मेंट करवा कर समर्थन मांगा था पर कई व्यापारी दुकान बंद कर अपना घर चले गए थे मालूम नहीं थे इसलिए खुल गया मार्केट विधायक के निवेदन को कुछ लोगो ने किया समर्थन कुछ ने नहीं किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *