आप नेता संतोष देवांगन ने लगाए आरोप की ड्राइवर बलवंत सिंग ने हाइवा से आंदोलनरत मजदूरों के सामने गाड़ी लाने की कोशिश की जिससे वाद विवाद की बनी स्थिति

दल्ली राजहरा cg24 आजतक न्यूज़ :-आज आम आदमी पार्टी के नेता व नगर पालिका उपाध्यक्ष ने cg24 आजतक न्यूज को जानकारी देते हुए कहा कि आज अपने नगर के बेरोजगार जनता रावघाट रेल लाइन प्रभावित दुकानदार व पूरे कार्यकर्ता महिला पुरुष सही BSPके सड़क पर बैठ कर सुबह 7 बजे से चक्का जाम किया जिससे BSP के राजहरा बंकर जाने वाली ऑयरन ओर लोड हाइवा वाहन रुका लेकिन आज जो हुआ वो दल्ली राजहरा के इतिहास में पहली बार देखने को मिला शान्ति पूर्ण तरीके से आंदोलन चक्का जाम कर BSP के सड़क पर बैठे सैकड़ो महिला पुरुष को महामाया माइन्स का हाइवा ड्राइवर बलवंत सिंग ने SDM ,CSP,TI, पुलिस बल के जवान व CISF के जवान मौके पर होने के बाद भी अपने हाइवा से चक्का जाम कर रहे महिला पुरुष को दबा कर मारने का प्रयास किया।व दो बार मारपीट की स्थिति बनी उसके बाद भी चक्का जाम करने वाले नगर वासियो ने सड़क पर से नही हटे रात को 7 ,30 बजे फिर से SDM कार्यालय में बैठक हुई जिसमे नगर के लोगो को रोजगार गारंटी योजना के तर्ज पर रोजगार देने पर विचार व रावघाट रेल लाइन के प्रभावित दुकानदारों को नगद मुआवजा राशि देने हेतु कलेक्टर , SDM ,CSP ED माइंस व BSP के उच्च अधिकारियों से आगामी 3से 4 दिनों के अंदर ही बैठक करने व इन मांगों को पूरा कराने हेतु विशेष पहल करने का निर्णय हुआ तब जाकर चक्का जाम को छोड़ा गया।

