google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

समाज को मजबूत बनाना है समाज में विकास करना है तो कोई भी समाज के व्यक्ति किसी समाज के प्रति भेदभाव ना करें :- प्रांतीय अध्यक्ष एम डी ठाकुर

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही दुर्ग में जनजातिय गौरव समाज दुर्ग सम्भाग की बैठक आज 5 दिसम्बर 2020 को सम्पन्न हुआ ।बैठक में प्रमुख अतिथि के रूप में जनजातिय गौरव समाज के प्रांतीय अध्यक्ष एम डी ठाकुर एवम प्रांतीय सचिव रामजी ठाकुर उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता दुर्ग सम्भाग अध्यक्ष टेकराम भण्डारी ने किया।अध्यक्षीय उद्बोधन में टेकराम भण्डारी ने जनजातिय गौरव समाज संगठन के 9 बिंदु में निर्धारित उद्देश्य में विस्तार से प्रकाश डाले। जनजातिय समाज के गौरवमयी स्वर्णिम इतिहास को याद करते हुए समाज मे पुरखो द्वारा स्थापित सनातन परम्परा को सँजो कर रखने के लिए आव्हान किया। कुछ राजनीतिक संगठनों एवम सामाजिक संगठनों के माध्यम से जनजातिय समाज को हिन्दू परम्परा से अलग करने की षड्यन्त्र की जा रही है उससे समाज को सावधान रहने एवम ऐसे विघटनकारी शक्तियो की पुरजोर विरोध करने को कहा। मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये एम डी ठाकुर ने जनजातिय समाज मे शिक्षा के विस्तार एवम संस्कारित समाज निर्माण पर विशेष ध्यान रखने की बात कहे। समाज मे नेतृत्व विकास के लिए सामाजिक गौरव के कार्यकर्मो पर जोर देने को कहा ।जनजातिय गौरव समाज को दुर्ग सम्भाग के प्रत्येक गांव तक कैसे प्रसारित करेंगें उस पर अपना आवश्यक सुझाव दिए।आगामी वर्ष 2021 में जनजातिय गौरव समाज के सरंक्षक एवम राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर नन्दकुमार साय के दुर्ग सम्भाग के सम्पर्क अभियान के बारे में भी समस्त पदाधिकारियो को अवगत कराये।बैठक को सम्बोधित करते हुए सम्भागीय महासचिव नीलकण्ठ गढ़े ने समाज मे संस्कार कमजोर होने से समाज को क्या नुकसान हुआ है पर अपना विचार दिए।बैठक को जनजातिय गौरव समाज के कबीरधाम जिलाध्यक्ष राजेश छेदावी,राजनांदगांव जिलाध्यक्ष गिरधारी ठाकुर,दुर्ग जिला महिला अध्यक्ष चन्द्रिका ठाकुर, बालोद जिला महासचिव गौकरण मेरिया, राजनांद गाँव युवा महासचिव नरसिंग भण्डारी, सम्भागीय सम्भागीय प्रवक्ता थानसिंह मंडावी ,राजनांदगांव जिला महिला महासचिव द्रोपती मंडावी जी ने सम्बोधित किया। बैठक में राजनांदगांव जिला ,कबीरधाम जिला,दुर्ग जिला, बालोद जिला के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। दुर्ग समभाग महिला महासचिव खिलेश्वरी धलेंद्र,सम्भागीय सचिव सुदामा नेताम,राजनांद गांव कर्मचारी महासचिव नीलकण्ठ कोमरे, महिला अध्यक्ष एवम जिलापंचायत सदस्य ललित कवर , एवम विभिन्न जिले से आये जनजातिय गौरव समाज के प्रतिनधि गन सामिल हुए आदिदेव बूढ़ादेव के गोंडवाना समाज राजनांदगांव में स्थापित मूर्ति के पूजा अर्चना के साथ बैठक की समापन की गई। टेकराम भण्डारी सम्भागीय अध्यक्ष दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *