ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी 5 वर्ष पहले कार्य योजना में शामिल 5 बार हो गया ग्राम सभा में प्रस्ताव
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम कोट गांव के ग्रामीण काफी लंबे समय से शासकीय कुआं में जाली निर्माण के संबंध में आज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

क्या है पूरा मामला पढ़ें :- विगत 5 वर्षों से शासकीय कुआं शीतला कुआं में जाली निर्माण हेतु कार्य योजना में शामिल किया जा चुका है वर्तमान में पंचवर्षीय में भी विशेष ग्राम सभा एवं अन्य ग्राम सभा में समस्या को वार्ड वासी द्वारा रखा गया था पंचायत प्रस्ताव में भी 5 बार शामिल किया गया लेकिन अभी तक जारी निर्माण नहीं हुआ है जो समस्त ग्रामवासी के लिए बहुत ही दुखद का विषय है ग्राम पंचायत कोट गांव में एकमात्र शासकीय कुआं बचा हुआ है जो अत्यधिक रूप से जर्जर हो चुका है जिसमें विभिन्न तरह की घटना घटित होने का संभावना बना रहता है अगर समय रहते शासकीय कुआं में जाली निर्माण नहीं किया गया तो शासकीय कुआं का अस्तित्व खत्म हो जाएगा अगर कोई घटना घटित होती तो समस्त ग्रामवासी के द्वारा आंदोलन किया जाएगा इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
