दल्ली राजहरा cg24 आजतक न्यूज़ :- राजहरा माइंस प्रबंधन के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे मेवा पटेल एवं परिवार वालों की मांग पर सहमती जताते हुए बीएसपी प्रबंधन के आला अधिकारी अनशन स्थल पहुँचे और जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया ।
राजहरा माइंस के जीएम और नपा अध्यक्ष शीबू नायर सहित गणमान्य नागरिकों के साथ लंबे दौर के बैठक के बाद मांगों पर सहमति जताया गया है,राजहरा माइंस प्रबंधन ने ठेकेदार मेवा पटेल को 10 दिसंबर से टाउनशिप क्षेत्र में वाटर सप्लाई एवं पंप मेंटेनेंस के कार्य को प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है।
क्यों बैठे थे अनशन पर :- दल्ली राजहरा में BSP मैनजमेंट के खिलाफ आमरण अनशन में मेवा लाल पटेल एवं उनके परिवार कल बैठे थे उसे bsp के द्वारा वाटर सप्लाई एवं मेन्टेन्स का कार्य मिला था पर केवल 3 दिन कार्य चालू करने के बाद उस कार्य को बंद कर दिया गया ! कार्य को पुनः शुरू करने के लिए वो अनशन मैं बैठा थे।
