वरिष्ठ व अनुभव व्यापारियों के मार्गदर्शन लेकर व्यापारी हित में काम करने का लेंगे निर्णय :-दर्शन जैन
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू पूरे करोना कॉल में व्यापारी आर्थिक रूप से तो परेशान है ।पर एक अनोखा पहल गुंडरदेही के व्यापारी ने सप्ताह में 1 दिन दुकान बंद करने आज सर्वसम्मति से लिया निर्णय दिन शनिवार को पूर्ण रूप से दुकान बंद का नियम बनाया गया जो इस सप्ताह के बाद आने वाले शनिवार से लागू होगा दुकान बंद करने का नियम बनाया

अब गुंडरदेही मार्केट हर शनिवार को रहेगी बंद
वही व्यापारियों के द्वारा अगर नियम का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर 1100 जुर्माना का प्रावधान रखा गया है और इसके साथ सभी व्यापारी शुल्क के रूप में 100 रुपया प्रत्येक व्यापारियों को जमा करना अनिवार्य किया गया है पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोनी द्वारा कार्यभार नए नए निर्वाचित अध्यक्ष सचिव को कार्यभार सौंपा गया आज के इस मीटिंग आयोजन के मुख्य रूप से दिनेश टावरी ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए संगम साड़ी सेंटर के संचालक को विशेष धन्यवाद दिया गया इस बैठक में गुंडरदेही व्यापारी संघ के सभी सदस्य किराना कपड़ा बर्तन सोना चांदी मोबाइल के विक्रेता विशेष रूप से उपस्थित रहे उक्त जानकारी दिनेश इलेक्ट्रिकल के संचालक दिनेश टावरी ने दिया