बालोद जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे कोविड काल मे जिले के अंदर संचालित ऐसे आइसोलेशन सेंटर में जाकर लगातार पूर्व में भी व्यवस्था की जानकारी लेते रहे है। यहां तक कि भोजन की क्वालिटी पर जब सवाल उठे तो स्वयं सेंटर में जाकर खाना खाया व मरीजो को आश्वस्त किया कि अच्छी व्यवस्था आप लोगो के लिए किया जाएगा

पाकुरभाट पहुंचे बालोद कलेक्टर नाराज लोगो से बात की व व्यवस्था सुधारने की बात कही तब माने लोग आज दोपहर में बालोद जिले के सबसे बड़े आइसोलेशन सेंटर में रह रहे कोविड संक्रमितों ने समय से खाना नही मिलने सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर खूब हो हल्ला मचाया तथा नराजगी व्यक्त की
मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी सेंटर पहुंचे व समझाने की कोशिश की पर बात नही बनी आज देर शाम बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे पाक़ुरभाट सेंटर पहुंचे व बात की व लोगो की समस्याओं की जानकारी ली व व्यवस्था को कल से ही सुधारने की बात कही।

खाने में लेटलतीफी बड़ी वजह पहले भी खाने में लेट होने की बात अंदर से आते रहा है।