google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स की बैठक


बालोद cg24 आजतक


कलेक्टर जनमेजय महोबे आज शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के राईस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के धान के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राईस मिलर्स से कहा कि वे आगामी 20 दिसम्बर से पूर्व अपने अनुबंध पूर्ण कर धान का उठाव करें तथा अनुपातिक चाॅवल एफसीआई में जमा करें, ताकि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए मिलर्स का पंजीयन प्रक्रिया की जा सके। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समिति से धान के त्वरित उठाव के लिए कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने मिलर्स से कहा कि वे पिछले वर्ष का बारदाना उपलब्ध कराए। बैठक में अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी, जिला खाद्य अधिकारी एच.एल.बंजारे, जिला विपणन अधिकारी शशांक सिंह और जिले के राईस मिलर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *