google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जनता से किये वायदे पूरा नही करने वाले कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली व कार्यव्यवहार को आमजनता के बीच जाकर रखे,सरकार में बैठे लोग नाचने में लगे है।

सांसद सुश्री सरोज पांडे ने आज भाजपा जिला कार्यालय में जिले के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में बालोद जिले की राजनीतिक हालातों पर चर्चा की व संगठन नेताओ को आवश्यक मार्गदर्शन दिया

बालोद cg24 आजतक न्यूज़ :- आज बालोद जिला में एकदिवसीय दौरे पर आई राज्यसभा सांसद व पार्टी की तेज तर्रार महिला नेत्री सुश्री सरोज पांडे ने बालोद जिला भाजपा नेताओं को हल्के फुल्के चर्चाओं के बीच यह नसीहत भी दी कि अब कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियो के कार्यशैली व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो पर नजर रखकर उनकी घेरेबंदी करे निर्वाचित होने के बाद जो वायदे वो पूरा नही कर रहे उनको जनता तक ले जाये कांग्रेस के नेताओ ने चुनाव से पहले बड़े बड़े चुनावी वायदे तो कर दिए मगर हकीकत में उनको पूरा नही कर रहे। जनता के साथ धोखा है।यह इनके गलत कार्यो को आमजन तक ले जाने में कही कमी न करे।

आज प्रदेश में जनता विकास चाहती है।बेरोजगार रोजगार चाहते है। अच्छी सड़क,पेयजल,व स्वास्थ्य सुविधा चाहते है। लेकिन इस सरकार में इनके निर्वाचित जनप्रतिनिधि मंचो में चढ़कर नाचने गाने में व्यस्त है। जनता के दुख से इन लोगो का कोई सरोकार नही है।

भाजपा के कार्यकर्ता अब जनता के साथ सवांद कर अपने अपने क्षेत्र के कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की खोले पोल जो निर्वाचित होने के बाद भी जनता के हित मे नही कर रहे कार्य जनहीत के मुद्दों पर आवाज बुलंद करे इनके गलत कार्यो को जनता तक पहुंचाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *