google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मंत्री,विधायक कार्यक्रम में मस्त,जनता त्रस्त बालोद जिले में कल की घटना पर किसी का ध्यान नही

पाक़ुरभाट आइसोलेशन सेंटर में कल मरीज लगा रहे थे आवाज की भूख लग रहा खाना दे दो दोपहर 3 बजे तक नही मिल पाया था भोजन

बालोद cg24 आजतक न्यूज :- बालोद जिला के सीमा में लगे राजाराव पठार में जब प्रदेश के मंत्री व प्रभारी अमरजीत भगत के साथ क्षेत्रीय विधायक व सत्ता संगठन के लोग एक तरफ वीर मेला कार्यक्रम में गीत संगीत पर थिरक रहे थे वही दूसरी तरफ बालोद जिले के कोविड 19 के संक्रमित जिले के सबसे बड़े आइसोलेशन सेंटर में भारी तकलीफों व कोविड 19 कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए सेंटर में इस विषम परिस्थितियों में पेट भरने खाने के लिए तरस रहे थे।यह बड़ी विडंबना ही कहा जायेगा कि बालोद जिले के अंदर से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए यहां रख तो दिया गया है। पर माकूल इंतजाम की कमी के चलते यहां आए दिन हो हल्ला मचा रहता है। मरीजो की नराजगी सामने आते रहता है। आश्चर्य का विषय है। कि बालोद जिले के अंदर उस दिन प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री वो भी जिले के प्रभारी, बालोद विधायक,गुंडरदेही विधायक सहित कई नेता राजाराव पठार में थे लेकिन किसी भी नेता ने इस और ध्यान देना उचित नही समझा

” मामले पर जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे देर शाम पहुंचे व संक्रमितों से बात की व व्यवस्था बनाने को कहा लेकिन जिले के किसी भी जिम्मेदारों का बयान इस मामले पर नही आया “

कोरोना प्रारंभ काल मे लगातार खबरों में छाए रहने वाले क्षेत्रीय मंत्री व विधायक व्यवस्था देखने मास्क बांटने,अनाज बांटने निकल जाते थे व लोगो को समझाते थे कि सावधानी बरतो लेकिन ज्यो ज्यो समय बीतते गया कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी तो इनकी भी सक्रियता इन मामलों में कम हो गई लगता है। तभी तो बालोद जिला चिकित्सालय में चल रहे अव्यवस्था व आइसोलेशन सेंटर में मरीजो की तकलीफों की और जिले के इन जिम्मेदारों का ध्यान नही गया वह भी तब जब कि ये नेता जिले के अंदर मौजूद थे और मरीज परेशान लाचार, बेबस सेंटर के अंदर से भूख से बेहाल खाने के लिए आवाज लगा रहे थे।

कोरोना कोविड सेंटर में अव्यवस्था हो ,या एक्सपायरी दवाई का मामला या इलाज में लापरवाही बड़े मामलों पर सामने नही आये जिम्मेदार

जनता के सेवा व जनता के हित मे लड़ाई लड़ने की बातों के बीच मे कुछ समय से यह जनसेवक मानो गायब से हो गए है। बालोद जिले के अंदर कुछ जायज विषयों पर जो कि जनता की जानमाल से जुड़ा विषय है। कम से कम यह नेता व जनप्रतिनिधी ऐसे विषयो को तो संजीदगी से लेकर सामने आते व अपनी जनता के साथ खड़े रहते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *