सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लाल महेंद्र सिंह टेकाम की तबियत कुछ समय से बिगड़ी हुई थी पर सही जानकारी न होने के कारण कल देर रात अचानक बढ़ गया फिर रायपुर ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली
बालोद cg24 आजतक न्यूज :- डौण्डी लोहारा विधानसभा के पूर्व विधायक लाल महेंद्र सिंह टेकाम का रायपुर में देहांत हो गया कल देर रात अचानक तबियत बिगड़ने से उनको उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गया डौण्डी लोहारा क्षेत्र के राज परिवार के लाल महेंद्र सिंह टेकाम भाजपा के पहले विधायक बने डौण्डी लोहारा सीट से फिर उनकी पत्नी श्रीमती नीलिमा सिंह टेकाम विधायक चुनी गई थी पिछला चुनाव श्री टेकाम वर्तमान मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया से हार गए थे।