google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बारदाने की राशि के लिए भटक रहे हैं राशन संचालक


Cg 24 आजतक न्यूज़ बोधन भट्ट


डौंडीलोहारा विकासखंड के राशन दुकान संचालकों ने बताया कि 2019,20 में मार्कफेड बालोद को बारदाना दिया गया था जिसकी राशि को डी,एम, ओ, के द्वारा विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों में भेज दिया गया है जैसे सुरेगांव राशन दुकान के बारदानेे की राशि को भाटा गांव, गुंडरदेही डौंडीलोहारा विपणन सहकारी समिति के बारदाने की राशि को नाहदा धान उपार्जन केंद्र भेज दिया गया है ऐसे कई राशन दुकान शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालकों की बारदाने की राशि लेेनेे मार्कफेड बालोद के द्वारा 25 से 30 किमी की दूरी तय कर रहे है जैसे दुधली ,रेगनी ,अंडी डौंडीलोहारा ,बिजोरा कोबा धनगांव आदि गांव के राशन विक्रेताओं को भटकना पड़ रहा है 2018 में राशन दुकान संचालको से खरीदी के बारदाने की राशि को भी अभी दी जा रही है। वह भी आधा अधूरा 7 रू नग के हिसाब से कुुुल 4 हजार रुपया में से पंद्रह सौ रुपया ही दिया जा रहा है आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चिल्हाटी कला में 20 राशन दुकान संचालकों का पैसा तो आ गया है उनका खाता नंबर नहीं होने से आने पर उनको चेक काट कर दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *