Cg24 आजतक न्यूज

बड़ी खबर गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- गुंडरदेही थाना अंतर्गत एक रिटायर्ड शिक्षक को ठगी करने वाले चार आरोपी को गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर के द्वारा झारखंड से चार आरोपी को पकड़कर लाया गया इस मामले का खुलासा आज जिला मुख्यालय बालोद में जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जाएगा इस प्रकार की जानकारी मिल रहा है।इन आरोपीयो को पकड़ने साइबर का अनुभव रखने वाले गुंडरदेही के थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर स्वयं 4 दिन तक झारखंड में रहकर चार आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। इस मामले की पूरी जानकारी आज देर शाम तक सामने आएगा।
