google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लंबित मांगो को लेकर छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने दिया धरना सौपा ज्ञापन

बालोद cg24 आजतक न्यूज :-

बालोद- कर्मचारी अधिकारियों के लंबित मांगो को निराकरण करने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बालोद द्वारा शुक्रवार को स्थानीय नया बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।इस दौरान कर्मचारियों अधिकारियों ने भूपेश सरकार होस में आकर बात करो,बात तो तुमको करनी पड़ेगी इस तरह गगन भेदी नारे लगाए। ज्ञापन में बताया कि छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा विभिन्न मांगों के सबंध में राज्य शासन को समय समय पर ज्ञापन देकर निराकरण करने की मांग किया जा रहा हैं, लेकिन शासन द्वारा उक्त मांगो पर निराकरण की कोई कार्यवाही नही होने के कारण कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित हैं।भूपेश सरकार दिए गए आश्वासन के बावजूद मांगो पर विचार नही होने से कर्मचारी जगत व्यथित हैं, क्योकि दीपावली पूर्व धोषणा की उम्मीद कर्मचारी अधिकारी कर रहे थे।21 नवंबर 2020 को आयोजित छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैया के लोकतांत्रिक विरोध व मांगो के निराकरण करने के लिए शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए चरण बंध्द आंदोलन करने का निर्णय लिया गया हैं।

14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

14 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत किया जाये।प्रदेश के कर्मचारियो एव पेंशनरों को जुलाई 19 का 5 प्रतिशत व जनवरी 2020 का 4 प्रतिशत कुल 9 प्रतिशत मंहगाई भत्ता स्वीकृत आदेश जारी किया जाये।छग वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का बकाया एरियर्स 4 किश्त के भुगतान हेतु आदेश जारी किया जाये।सभी विभागों में लंबित संवर्गीय पदोन्नति क्रमोन्नति समयमान एव तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ समय सीमा में प्रदान किया जाये।सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी व सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति शिक्षकों को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाये।शासकीय सेवा के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत कर्मचारियों एव अधिकारियों के परिवार को राजस्थान की तर्ज पर 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि स्वीकृति आदेश जारी किया जाये।अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाये।जन धोषणा उतर में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृत आदेश जारी किया जावे।छग वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के मूलवेतन के आधार पर 10 प्रतिशत ग्रह भाड़ा भत्ता सहित अन्य समस्त भत्ता अविक्रति आदेश जारी किया जाये।राज्य में पुराने पेंशन योजना लागू किया जाये तृतीय श्रेणी के पदों पर 10 प्रतिशत के बंधन को मुक्त करते हुए समयसीमा के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति के समस्त लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाये।चतुर्थ श्रेणी के कार्यभारित आकस्मिक सेवा के कर्मचारियों को नियमित पदों पर पद स्थापना कर समायोजित करते हुए नियमित कर्मचारियो के समान वेतन भत्ते एव ओएनशन का लाभ दिया दी जावे।प्रदेश के पटवारियों को पदोन्नति एव लैपटॉप के साथ उनके कार्यलयों में कम्प्यूटर की समस्त सुविधा दी जावे सहित अन्य मागे शामिल है। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रांतीय सरक्षक सुभाष मिश्रा, कमल वर्मा,मधुकांत यदु,आरके शर्मा,अश्वनी नायक, चेतन यादव,सहित बड़ी सख्या में बालोद जिला के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *