बालोद cg24 आजतक न्यूज
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले से निर्यात किए जा सकने वाले उत्पादों की गुणवत्ता व उत्पादन क्षमता का आंकलन कर कार्ययोजना बनाएॅ, ताकि जिले में निर्यात संबंधी गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन हो। कलेक्टर महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला निर्यात संवर्धन समिति की बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। कलेक्टर ने उद्यानिकी, कृषि और वन विभाग के अधिकारियांे से चर्चा कर निर्यात किए जा सकने वाले उत्पादों का चिन्हांकन, गुणवत्ता, उत्पादन क्षमता, मूल्य संवर्धन तथा मार्केटिंग किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के अन्य सदस्यों से भी सुझाव मांगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एम.एस.उईके, सहायक संचालक उद्यान श्रीमती आकांक्षा सिन्हा, कृषि विभाग के अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।