
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा खेत में पैरा को आग नहीं लगाने का किये अपील का क्षेत्र में कोई असर नहीं
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही मुख्यालय सहित पूरे आसपास ग्रामीण क्षेत्र में धान कटाई के बाद किसान अपने पैरा को खेत में ही आग लगा रहे हैं।
क्या छत्तीसगढ़ के मुख्य भूपेश बघेल विगत दिन गुंडरदेही ब्लॉक में जब आगमन हुआ था तो समस्त क्षेत्र के किसानों को खेत के पैरा में आग नहीं लगाने एवं पैरा को दान करने की अपील किया गया था पर स्थानीय प्रशासन मुख्यमंत्री की निर्देश एवं उनकी अपील को जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।
कृषि विभाग के अधिकारी जान कर भी अंजान बन कर बैठे हैं।
क्या किसानों को नहीं मालूम कि खेत में पैरा आग लगाने से जमीन की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाता है वहीं कृषि विभाग गैर जिम्मेदार कृषि विस्तार अधिकारियों के द्वारा किसानों को किसी प्रकार का नफा नुकसान के बारे में उन्हें जानकारी नहीं दे रहे हैं जानकारी के अभाव में किसान खेत में ही पैरा जला रहे हैं अधिकांश कृषि विस्तार अधिकारी अपने मुख्यालय में नहीं रहते बल्कि दुर्ग भिलाई से आना-जाना करते हैं क्षेत्र के अधिकारी को नहीं मालूम कि खेत में किसान पैरा में आग लगा रहे हैं।

वैसे तो किसान यूरिया खाद के भरोसे में अपना धान का पैदावारी लेता है पर राज्य शासन के द्वारा खेत में पैरा को आग लगाने वालों के खिलाफ अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुआ है आज तो गुंडरदेही मुख्यालय के मुख्य मार्गों में कई एकड़ की जमीन पर आग लगी हुई है यह कोई अंदरूनी एरिया या गांव बस्ती का नहीं है बल्कि मुख्य मार्ग नेशनल मार्गों पर गुंडरदेही संगम साड़ी सेंटर महेश्वरी कपड़ा दुकान के सामने एक बड़ा किसान के द्वारा अपने खेत में पैरा को आग लगा दिया गया है इससे दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ की मुख्य की निवेदन किसान नहीं स्वीकार रहे बल्कि उन्हीं किसानों की हित के लिए ग्रामीण क्षेत्र में नरवा घुरवा गरबा जैसे योजना का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया गया है उसी गौठान में यदि किसान पैरा दान कर दिया जाए तो आगामी फसल पैदा करते समय जो सड़क पर जानवर दिख रहे हैं वह गौठान पर दिखेगा और बरसात के समय जानवरों के लिए एक चारा के रूप में साबित हो सकता है।
इस पूरे मामले को लेकर हम गुंडरदेही एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल संपर्क करने पर उन्होंने कहा शासन से कार्रवाई करने का तो नियम नहीं आए हैं पर लगातार शासन प्रशासन द्वारा जागरूक किया जा रहा है किसानों के खेत में पैरा में आग नहीं लगाने का समझाइश दिया जा रहा है फिर भी मैं अब सरपंचों को गांव में कोतवाल के माध्यम से खेत में पैरा को आग नहीं लगवाने का मुनादी करने का निर्देशित करवाता हूं अब पैरों में आग लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
वहीं एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल ने क्षेत्र के सभी किसानों से अपील किया कि धान कटाई के बाद अपने स्थानीय गौठान समिति को सूचना करें और हर गौठान समिति के सदस्य इस पैरा को अपने गौठान तक ले जाने में किसानों को सहयोग करें।
इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के समस्त किसान भाइयों को मैं अपील करता हूं कि खेत में पैरा को आग ना लगाएं बल्कि गौठान में दान करें बीते साल में भी मैं लोगों को अपील किया था और कुछ किसान भाइयों ने गौठान में पैरा दान किया था और पैरा दान करने वाले किसानों का होगा सम्मान