google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

शादी समारोह से लौट रहे युवक की पोल से टकराकर हुई मौत

देशमुख परिवार की शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की मौत अर्जुंदा सुरेगांव मार्ग पर अंधा मोड़ में सड़क किनारे लगे पोल से टकराकर एक्सीडेंट से हुई मौत

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू अर्जुंदा से सुरेगांव रोड पर अर्जुंदा नगर के समीप एक अंधा मोड़ है जहां पर एक युवक ग्राम कुथरेल निवासी हिमेद देशमुख पिता राजेंद्र देशमुख उम्र 24 वर्ष ग्राम कुथरेल निवासी जो सुरेगांव से आपने घर कुथलेल जाते समय अर्जुनदा मोड के पास आज रात्री में सडक दुर्घटना मे मौत हो गया

लोगों से जानकारी के अनुसार रात को हुए घटना कि सुबह पता चला कि वह एक्सीडेंट के बाद सड़क किनारे झाड़ी पर पड़ा था इसलिए राहगीरों की नजर नहीं पड़ी मॉर्निंग वॉक में गए लोगों की नजर पड़े । तो पर लोग जीवित समझ रहे थे पर उनकी मौत हो गया था

घटना के समय गुरुवार रात लगभग 9:00 बजे का बताया जा रहा है पर इनकी जानकारी सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले अर्जुंदा नगर के लोगों से तब पता चला कि कोई व्यक्ति सड़क किनारे एक्सीडेंट हो गया है घटना की सूचना अर्जुंदा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू को होने के बाद अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर सुबह के घटना समझकर 108 को बुलाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

मृतक की पहचान के संबंध में थाना प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि मृतक हेमेंद्र देशमुख की गाड़ी की डिक्की में गाड़ी लेनदेन का इकरारनामा रखा था जिससे उनकी पहचान हुआ पर घटना इतना जबरदस्त था की मोटरसाइकिल सड़क किनारे डेढ़ फीट का पोल मोटरसाइकिल में टकराकर मृतक के सीने पर स्वयं के मोटरसाइकिल चढ़ा गया था आज गुंडरदेही में मृतक का पोस्टमार्टम कर उनकी डेट बॉडी उनकी परिवार को सौंप दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *