बालोद cg24 आजतक न्यूज.
कलेक्टर जनमेजय महोबे आज जिला मुख्यालय के आमापारा में स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम शाला हेतु तैयार किए जा रहे भवन का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहां तैयार किए जा रहे भवन के कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के मुख्य द्वार के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने कहा। उन्होंने वहाॅ समतलीकरण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम शाला हेतु तैयार किए जा रहे भवन व अन्य निर्माण कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शाला भवन के विभिन्न कक्षों, शाला परिसर, पार्किंग स्थल, खेल मैदान आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता एफ टोप्पों मौजूद थे।