
Cg24 आजतक न्यूज़:-
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू आज छत्तीसगढ़ देवदास समाज जिला बालोद पूर्व अध्यक्ष प्रमोशन के उपरांत अपने पद से इस्तीफा देने के स्वरूप नए अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें मात्र एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल किया गया जिसमें मेघनाथ कुंभकार को निर्विरोध देवदास समाज बालोद अध्यक्ष पद चुना गया एवं समानिय छगन लाल तांडव को संरक्षक के रूप में सर्व सम्मति से चुना गया सचिव विजय देवदास जो पुर्व में थे वे पद बने रहैगे आज के चुनाव कार्यक्रम में सम्मिलित रहे मांधाता सागर जो चुनाव कार्यक्रम शांति पुर्वक संपन्न कराया जिसमें प्रमुख रूप सेउपस्थित रहे तिलेंद्र कुंभकार जुंजेरा मुकेश करैत नवागांव अगंद देवदास लासाटोला परिक्षेत्र अध्यक्ष उमेश वरूण डालचंद हेमशंकर देव प्रसाद नंदू चित्रसेन एवं देवदास समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे कार्य कारी का चयन है पृथक से बाद में किया जाएगा अंत में तिलेंद्र देवदास द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।