रायपुर cg24 आजतक न्यूज:- आज पूरा प्रदेश वर्चुअल मैराथन में दौड़ लगा रहा है। चाहे राजनेता हो या ब्यूरोक्रेट्स चाहे खिलाड़ी हो आमजन ,व युवा सभी आज 13 दिसम्बर को सुबह इस मैराथन में भाग लेकर दौड़ रहे है। आज रायपुर निवास में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया चन्द्राकर ने दौड़ लगाया व कार्यक्रम में अपनी फ़ोटो शेयर किया ।