Cg24 आजतक न्यूज़
शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के पालकगण आज पर्यंत तक पुस्तकें नहीं मिलने के कारण शासन एवं शिक्षा विभाग के प्रति आक्रोशित हो गए हैं समय-समय पर विभागीय अधिकारियों से मौखिक चर्चा करने पर भी किसी प्रकार की व्यवस्था व पुस्तके नहीं मिलने पर बच्चों के माता-पिता बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है जब इस बारे में हमारे संवाददाता ने पालकों से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों व विभाग से प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष ने संपर्क किया गया जिस पर आज प्रयन्त सिर्फ आस्वाशन ही दिया गया पालकों ने कहा हमें शासन दाल चावल ना दे बल्कि पुस्तके उपलब्ध करा दें ताकि बच्चे जो विगत 8 माह से स्कूल बंद होने के कारण पढ़ाई से वंचित होने के कारण उनकी दूरी बनते जा रही है हम यह भी मांग करते हैं कि बच्चों को हफ्ते में तीन दिन पारी पारी से समूह बनाकर कक्षाएं प्रारंभ की जाए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि खत्म होती चली जाएगी जिसका खामियाजा पालकों को भुगतनी होगी इन सब को देखते हुए शासन प्रशाशन जनप्रतिनिधियों से मांग है कि पुस्तकें शीघ्र से शीघ्र उपलब्ध कराई जाए अगर समय रहते नहीं उपलब्ध होती है तो हम अपनी नाराजगी बच्चों व परिवार के साथ रोड में उतर कर देंगे जिसकी आगे की जवाबदारी शासन की होगी ।